ड्यूटी करके लौट रहे रोडवेजकर्मी से लूट- गन पॉइंट पर लूटा कैश
शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए।;
शामली। ड्यूटी ऑफ करने के बाद बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे रोडवेज कर्मी को बाइक सवार 3 बदमाशों ने गन पॉइंट पर लेते हुए उससे नकदी, मोबाइल एवं बाइक की चाबी छीन ली। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार आराम से फरार हो गए।
सदर कोतवाली क्षेत्र के बलवा गांव के पास हुई लूट की घटना में ड्यूटी समाप्त करके शामली से चरथावल लौट रहे रोडवेज कर्मी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने अपना निशाना बना लिया। देर रात बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे रोडवेज कर्मी को रोककर बदमाशों ने हथियारों के बल पर उससे तकरीबन 2000 रुपए की नगदी के अलावा उसका मोबाइल फोन और बाइक की चाबी छीन ली।
शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर जब पुलिस को तहरीर देते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की तो पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने में जुट गई। उल्लेखनीय है कि बीती रात हुई लूट की इस घटना से 1 दिन पहले भी बदमाशों द्वारा इसी तरह एक पीड़ित को गन पॉइंट पर लेते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अभी तक इस लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों को दबोच कर सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा पाई थी कि बदमाशों ने एक और वारदात को अंजाम देते हुए अपने बुलंद इरादों को दर्शाया है।