PWD दफ्तर में दारू पार्टी- बनाए पैग छलके जाम- लगा गाने का तड़का
इस दौरान अफसर नशे में टल्ली होने के बाद गाना गाता है और पूरे फिल्मी अंदाज में डायलॉग अपनी जुबान से बाहर निकालता है।;
कानपुर। लोक निर्माण विभाग भले ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अभियान में कामयाबी हासिल नहीं कर सका है, लेकिन दफ्तर को मयखाने में तब्दील करते हुए बाबूओं ने दारू पार्टी आयोजित कर पैग बनाते हुए जाम छलकाए और फिल्मी डायलॉग बोलने के साथ गानों का तड़का भी लगाया।
दरअसल सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे औद्योगिक नगरी कानपुर के लोक निर्माण विभाग के दफ्तर का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एक भारी-भरकम अफसर कुर्सी पर बैठे हुए हैं, उनके सामने फाइलें रखी हुई है और सामने की तरफ एक अन्य व्यक्ति बैठा हुआ है। इसी बीच पेंट के भीतर कमीज दिए खड़ा व्यक्ति इत्मीनान के साथ दारू की बोतल का डब्बा खोलकर भीतर से बोतल निकालता है और तली में हथेली मारकर दारु को पावरफुल बनाने का प्रयास करता है।
सील खोलने के बाद दारू मेज पर रखें गिलासों में डाली जाती है, फिर बिसलेरी का पानी मिलाकर गिलास में बनाए गए पैग टेबल पर बैठे लोगों को परोस दिए जाते हैं। इस दौरान हलक के नीचे पैग उतारने के बाद चखना भी मुंह में रखकर चबाया जाता है। इस दौरान अफसर नशे में टल्ली होने के बाद गाना गाता है और पूरे फिल्मी अंदाज में डायलॉग अपनी जुबान से बाहर निकालता है।
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अब लोग लोक निर्माण विभाग की खिंचाई करते हुए कह रहे हैं कि पीडब्ल्यूडी विभाग भले ही सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने में कामयाब नहीं हो रहा हो लेकिन उसके अफसर और बाबू दफ्तरों को मयखाने में जरूर तब्दील करने में सफल हो रहे हैं।