कसाई बने कलयुगी बेटे ने मां की पिटाई कर आंख फोडी- फिर गला..

कसाई बने बेटे ने अपनी मां को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया है।

Update: 2023-06-10 07:32 GMT

प्रतापगढ़। ईट भट्टे पर काम करने वाले कसाई बने बेटे ने अपनी मां को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया है। निर्ममता की सारी हदों को पार करते हुए कसाई बने बेटे ने ना केवल मां की पिटाई की बल्कि उसकी आंख भी फोड़ दी और बाद में गला दबाकर उसे मौत की नींद सुला दिया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रतापगढ़ के थाना हाथिगवां क्षेत्र के कूढा गांव की रहने वाले सुखई लाल की पत्नी कांति देवी प्रयागराज- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कठुवा पुल के पास स्थित एक ईंट भट्टे पर झुग्गी में रहते हुए वहां पर कोयला फोड़ने का काम कर रही थी। इसी ईट भट्टे पर उसका बेटा बबलू और बहू भी ईट पाथने का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम को कांति देवी के बेटे बबलू ने अपने पिता सुखई लाल को किसी काम का बहाना बनाते हुए उसे घर भेज दिया और वहां पर अकेली रह गई 55 वर्षीय मां कांति देवी की बेरहमी के साथ पिटाई करनी शुरू कर दी।


डंडे और ईट से पिटाई किए जाने की वजह से वृद्धा बुरी तरह से घायल हो गई। इतने पर ही कसाई बने कलयुगी बेटे का दिल नहीं भरा बल्कि उसने अपनी मां की आंख फोड़ दी और बाद में गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मां को मौत की नींद सुलाने के बाद हत्यारा बेटा गांव में पहुंच गया और पिता को घर से बरगाकर ईट भट्टे तक ले आया और भटटे के समीप पिता को छोड़कर फरार हो गया।मृतिका के पति सुखई लाल ने बताया है कि उसके समेत तीन भाइयों की संयुक्त जमीन सरकार द्वारा राम वन गमन मार्ग में अधिग्रहित कर ली गई है।

जिसके अधिग्रहण का नोटिस भी आ गया है। जमीन का मुआवजा 1700000 रुपए बनता है। हमारे हिस्से में 570000 आने हैं। पत्नी अपने चारों बच्चों को मिलने वाले रूपयों में से सबको बराबर बराबर देने की बात कह रही थी। लेकिन दूसरे नंबर का बेटा बबलू सारी धनराशि खुद ही हड़पना चाहता था। जिसके चलते उसने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News