कलयुगी बेटे ने ऐसे उतारा मां के दूध और बाप के खून का कर्ज- मचा..

61 वर्षीय पिता और 60 वर्षीय माता की हत्या करने के बाद कलयुगी बेटा मकान के दरवाजे पर ताला जड़कर मौके से फरार हो गया।

Update: 2023-07-19 09:16 GMT

बेंगलुरु। 61 वर्षीय पिता और 60 वर्षीय माता की हत्या करने के बाद कलयुगी बेटा मकान के दरवाजे पर ताला जड़कर मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ताला तोड़कर घर में घुसी और दंपत्ति के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजें। पुलिस आरोपी कलयुगी बेटे की तलाश में जुटी हुई है।

बुधवार को नार्थ ईस्ट बेंगलुरू के डीसीपी बीएम लक्ष्मी प्रसाद की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि तकरीबन 12 साल पहले दक्षिण कन्नड जिले का रहने वाला परिवार बेंगलुरु में शिफ्ट हुआ था। 61 वर्षीय पिता भास्कर और 60 साल की मां शांता का अपने बेटे शरत के साथ उसकी आदतों को लेकर झगड़ा होता रहता था। रात के सन्नाटे में शरत ने जब झगड़े के दौरान अपने माता-पिता की पिटाई शुरू की तो दंपत्ति ने चिल्लाकर आसपास के लोगों से मदद मांगी। लेकिन पड़ोसी इसलिए नहीं पहुंचे क्योकि उनके घर में आए दिन झगड़े का माहौल बना रहता था और इस प्रकार की आवाज आती रहती थी। अब जब उनके पड़ोसियों को दंपति की हत्या की जानकारी मिली है तो वह बुरी तरह से हैरान रह गए हैं।


डीसीपी का कहना है कि मामला उस समय सामने आया जब सवेरे के समय भास्कर के मकान का दरवाजा काफी दिन चढे तक भी नहीं खुला। आशंकित हुए आसपास के लोगों ने दंपति के बड़े बेटे सजीत जो नजदीक में ही रहता है, को मामले की जानकारी दी। जब वह घर पहुंचा तो मकान का बाहर से ताला लगा मिला। फोन नहीं उठाने और दरवाजा लॉक होने पर संदेह हुआ तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर खून से लथपथ दंपत्ति के शव पड़े हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News