थप्पड़ के बदले ईंट भट्टा मलिक का चाकू से गोदकर मर्डर- फूंका ढाबा

मंगलवार की सवेरे पुलिस मौके पर मौजूद रहकर हालातों पर निगाह रख रही है।

Update: 2024-06-25 05:18 GMT

जयपुर। थप्पड़ का बदला लेने के लिए पहुंचे बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ईंट भट्ठा मालिक के साथ मारपीट करने के बाद ताबडतोड चाकू के प्रहार से उसका मर्डर कर दिया। घटना के विरोध में मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी के ढाबे को आग के हवाले कर दिया।‌ शराब के ठेके को भी आग लगाते हुए पब्लिक ने हाईवे जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के ऊपर भी पब्लिक द्वारा पथराव किया गया है।

प्रतापगढ़ कोतवाली इलाके में एनएच- 85 पर खैरोड गांव में ढाबा मालिक का पड़ोस में मौजूद ईंट भट्ठा मालिक 38 वर्षीय घनश्याम प्रजापत पुत्र बंशीलाल प्रजापत के साथ धूल उड़ने की बात को लेकर कुछ दिन पहले कहा सुनी हो गई थी।

सोमवार की देर शाम ढाबा मालिक जयसिंह लबाना की एक बार फिर से इसी मामले को लेकर ईंट भट्ठा मालिक के साथ कहा सुनी हो गई। इस दौरान ईंट भट्ठा मालिक घनश्याम ने ढाबे के एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया और अपने गांव चला गया। बताया जा रहा है कि देर रात ढाबा मालिक जय सिंह दो बाईकों पर सवार होकर आधा दर्जन लोगों के साथ घनश्याम के घर पहुंचा और उसके साथ जबरदस्त मारपीट करने के दौरान चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे घनश्याम की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

मर्डर की वारदात को लेकर लोगों में गुस्सा उत्पन्न हो गया और उन्होंने ढाबे और बराबर में स्थित शराब के ठेके को आग लगाने के बाद प्रतापगढ़- रतलाम हाईवे को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ियों पर भी गुस्सा ही भीड़ द्वारा पथराव किया गया। मंगलवार की सवेरे पुलिस मौके पर मौजूद रहकर हालातों पर निगाह रख रही है।

डीएसपी हेरंभ जोशी ने बताया है कि इस मामले में कार्यवाही और मुआवजे समय अन्य मांगों को पूरा करने के बाद मामला शांत हुआ है। गांव में अभी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News