पति ने पेट पर लात मारकर गिराया गर्भ- जेठ ने चटवाया थूक- आठ पर FIR

एक महिला के पेट में पति ने लात मारकर गर्भ गिरा दिया और जेठ ने जूते पर थूककर चटवाया और मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।;

Update: 2023-07-14 06:20 GMT

गोरखपुर। तहसील सहजवना की निवासी एक महिला के पेट में पति ने लात मारकर गर्भ गिरा दिया और जेठ ने जूते पर थूककर जबरन उससे चटवाया और मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सहजनवा थाना पुलिस ने पति और जेठ सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सहजनवा तहसील इलाके के नवसृजित नगर पंचायत घघसरा के एक वार्ड निवासी युवती की शादी दो वर्ष पूर्व चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की न्यू बस्ती में महेश चन्द्र श्रीवास्तव के साथ हुई थी। विवाहिता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके परिजनों ने शादी के वक्त ससुराल वालों को पांच लाख रूपये नगर और अन्य दिये थे। शादी के दो महीने बीत जाने के बाद ससुराल वालों ने दो लाख और दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना शुरू कर दिया।


पति छोटी-छोटी बातों को लेकर उसके साथ मारपीट करता था। महिला का आरोप है कि 15 मई 2022 को पति ने उसके पेट में लात मारकर उसका गर्भ गिरा दिया और उसका उपचार भी नहीं कराया। ससुराल के लोगों ने उसे समझा-बुझाकर चुप करा दिया। यह घटना होने के बाद वह अपने मायके चली गई। 

 महिला ने बताया कि वह 6 जुलाई को अपने भाई के साथ फिर अपनी ससुराल चली गई तो जेठ ने उसके साथ अमानवीयता की। जबरत जूत पर थूककर उससे चटवाया और उसे बुरी तरह से पीटा। उसके बाद भाई उसे लेकर मायके वापस आ गया।

महिला द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस द्वारा पति महेश चन्द्र श्रीवास्तव, जेठ मंगलेश श्रीवास्तव और सतीश श्रीवास्तव, कमलेश अर्चना, पल्लवी, शिखा, रेखा, अजय सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। https://youtu.be/Ly0EOwzJsxc

Tags:    

Similar News