जीएसटी सुपरिंटेंडेंट और इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

दीपक साहू ने शिकायत की थी कि पांच लाख की रिश्वत में से वह 4 लाख 90 हजार की रिश्वत वह पहले दे चुका है।

Update: 2023-06-21 04:47 GMT

गाजियाबाद। सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने सीजीएसटी सुपरिंटेंडेंट और इंस्पेक्टर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है।

गौरतलब है कि एडवर्ड प्राइवेट लिमिटेड के एमडी दीपक साहू ने सीबीआई की एंटी करप्शन टीम को शिकायत की थी कि सीजीएसटी की सुपरिंटेंडेंट ममता राणा और इंस्पेक्टर प्रशांत जैन उनसे एक्टिवेशन के नाम पर रिश्वत मांग रहे हैं। दीपक साहू ने शिकायत की थी कि पांच लाख की रिश्वत में से वह 4 लाख 90 हजार की रिश्वत वह पहले दे चुका है। अब उससे 10 हजार रूपये और मांगे जा रहे हैं।


दीपक साहू की शिकायत पर सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने सुपरिंटेंडेंट ममता राणा और प्रशांत जैन को एक्टिवेशन के नाम पर 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News