शादी के चार दिन बाद ही पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की कर दी हत्या
इसके बाद पुलिस ने पायल - कल्पेश सहित चार लोगों को इस हत्याकांड में गिरफ्तार कर लिया है।;
नई दिल्ली। लड़की अपने ममेरे भाई से प्यार करती थी लेकिन घर वालों ने प्रेमी से शादी न कर किसी अन्य लड़के से अपनी लड़की की शादी कर दी । नतीजा रहा कि लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की शादी के चार दिन बाद ही हत्या करवा दी।
गौरतलब है कि गुजरात राज्य के गांधीनगर जिले में पायल नाम की लड़की अपने ममेरे भाई कल्पेश से प्यार करती थी। बताया जाता है कि पायल ने अपने परिजनों के सामने कल्पेश से शादी का प्रस्ताव रखा था लेकिन घर वालों ने उसे मना कर दिया था। पायल ने काफी ज़िद की लेकिन उसके परिजनों ने बाद में उसकी शादी भाविक नाम के लड़के से कर दी। बताया जाता है कि पायल अपनी शादी से ना खुश थी।
शादी के चार दिन बाद ही जब उसका पति उसको लेने मायके आ रहा था तब पायल ने अपने प्रेमी कल्पेश से मिलकर एक साजिश रची। जब भाविक ससुराल आ रहा था तब पायल ने उससे उसकी लोकेशन अपने व्हाट्सएप पर मंगाई और लोकेशन कल्पेश को भेज दी। जिसके बाद कल्पेश ने अपने दो साथियों के मिलकर इनोवा गाड़ी से भाविक के स्कूटर में टक्कर मारी और उसको गाड़ी में डालकर ले गए। इसके बाद उन्होंने भाविक की गला दबाकर हत्या कर दी तथा उसकी लाश को नर्मदा नदी में फेंक दिया।
जब भाविक अपने घर से ससुराल नहीं पहुंचा तब उसके परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने जब जांच पड़ताल आगे बढ़ाई तो उन्हें पायल और कल्पेश के प्रेम संबंधों का पता चला। जब पुलिस ने पायल से सख्ती से बातचीत की तो पायल टूट गई और उसने अपने प्रेमी के साथ साजिश रच कर हत्या करने की बात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने पायल - कल्पेश सहित चार लोगों को इस हत्याकांड में गिरफ्तार कर लिया है।