हाईवे पर तीन वाहनों की भिडंत में बच्चों समेत दर्जनों घायल, मची चीख पुकार
जानकारी के मुताबिक, रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस किशनपुर गांव के पास फ्लाईओवर पर रोडवेज बस से टकराई
रुड़की। हाईवे पर किशनपुर गांव के समीप एक स्कूल और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। इसी दौरान तेज रफ्तार के साथ पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार भी स्कूल बस से जा टकराई। इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में स्कूल बस और कार चालक समेत करीब 12 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बस और कार चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को दोपहर बाद एक स्कूल बस किशनपुर गांव के पास फ्लाईओवर पर चढ़ते हुए रोडवेज बस से टकरा गई। इसी दौरान तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरती हुई पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार की भी स्कूल बस से टक्कर हो गई। एक साथ तीन वाहनों के टकराने से हुए इस हादसे में करीब 12 बच्चों समेत कार और बस चालक भी घायल हो गए। जिन्हें मौके पर जमा हुए लोगो द्वारा इलाज के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे के बाद से स्कूल बस में सवार सकुशन बचे बच्चे डर से सहमे हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए।
भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को लेकर मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट साजिद मलिक खोजी न्यूज़ रूडकी