स्वतंत्रता दिवस पर डबल मर्डर- मंदिर में बुजुर्ग दंपति की हत्या
देश की आजादी के जश्न के मौके पर हुई डबल मर्डर की वारदात ने लोगों को हैरानी एवं परेशानी में डाल दिया।;
मथुरा। देश की आजादी के जश्न के मौके पर हुई डबल मर्डर की वारदात ने लोगों को हैरानी एवं परेशानी में डाल दिया। गांव में खेत पर बने मंदिर में 75 वर्षीय दंपति की बेरहमी के साथ पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। थाना हाईवे क्षेत्र के रामपुर मेडक गांव में 75 वर्षीय बुजुर्ग हीरालाल और उनकी पत्नी लीलावती 15 वर्ष पहले खेत पर बनवाए गए हनुमान मंदिर में रह रहे थे। सोमवार की रात किसी समय अज्ञात हमलावरों ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर दंपत्ति पर हमला बोल दिया और बेरहमी के साथ पीट-पीट कर दोनों की हत्या कर दी।
डबल मर्डर की इस वारदात का मंगलवार को उसे समय पता चला जब सवेरे के समय दंपति का बड़ा बेटा मोहन नाश्ते के लिए अपने माता पिता को चाय देने खेत पर पहुंचा। जहां उसने अपने माता-पिता को बुरी तरह से लहू लुहान हुआ पाया। बुजुर्ग की लाश चारपाई पर पड़ी हुई थी जबकि महिला का शव तकरीबन 20 कदम की दूरी पर पड़ा हुआ था। माता-पिता के शव देखकर बेटा बुरी तरह से बदहवास हो गया। मामले की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंचे गांव वालों ने पुलिस को डबल मर्डर की बाजार से अवगत कराया।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डबल मर्डर की वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी एमपी सिंह, स्वॉट, थाना पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल की छानबीन करने के बाद पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।