बर्थडे पार्टी में धमाल- कार की खिड़की पर लटकते बनाई रील- 3 अरेस्ट
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने कार नंबर के आधार पर 3 युवाओं को अरेस्ट करते हुए कार को भी अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया।;
गाजियाबाद। बर्थडे पार्टी में जमकर धमाल मचाने के बाद युवक कार में सवार हुए और दो लड़कों ने कार की खिड़की पर लटककर रील बनवाते हुए अपने स्टंट के नजारे दिखाएं। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने कार नंबर के आधार पर 3 युवाओं को अरेस्ट करते हुए कार को भी अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। दरअसल बुधवार की देर रात कई युवक कार में सवार होकर अपने दोस्त का बर्थडे मनाने के लिए सडक पर पहुंचे थे। बर्थडे पार्टी में जमकर धमाल मचाने के बाद युवक कार में सवार हुए और लिंक रोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद रेपिडेक्स स्टेशन की तरफ जाते हुए अपने स्टंट के जलवे दिखाए।
सफेद रंग की कार की तेज स्पीड के बावजूद 2 युवाओं ने कार की खिड़की पर लटककर अपने स्टंट की रील बनाई। इस दौरान बैकग्राउंड में हरियाणवी म्यूजिक भी चल रहा था, जिस पर युवक खिड़की पर लटकते हुए अपने स्टंट के जलवे दिखा रहे थे। अपने कारनामों पर लाइक और कमेंट पाने की चाहत में युवकों ने स्टंटबाजी की यह रील जब सोशल मीडिया पर वायरल कर दी तो कमिश्नर के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार नंबर के आधार पर 3 युवाओं को अपने कब्जे में लेकर कार को जब कर सीज कर दिया है। हिरासत में लिये गए तीनों युवकों की पहचान प्रियांशु सिंह, अर्जुन त्यागी और राहुल आहूजा के तौर पर हुई है। इस मामले में एक युवक सत्यम अभी फरार है।