धार्मिक मामलों में आपत्तिजनक टिप्पणियों पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

बीजेपी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल एवं सबा नकवी समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है

Update: 2022-06-09 06:40 GMT

नई दिल्ली। नफरत फैलाने वाले बयानों एवं सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल एवं सबा नकवी समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से हाल ही में एक ट्वीट के माध्यम से शिवलिंग पर टिप्पणी करने वाली पत्रकार सबा नकवी पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया के ऊपर आपत्तिजनक पोस्ट करने और नफरत फैलाने वाले बयान जारी करने वाले लोगों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल समेत 8 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है। एक तरफ जहां पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर पुलिस द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है वहीं ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर शिवलिंग का मजाक उड़ाने वालों पर भी अब गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।

दिल्ली पुलिस की ओर से पत्रकार सबा नकवी पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है, जिन्होंने हाल ही के दिनों में एक ट्वीट के माध्यम से शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। माना जा रहा है कि इसी ट्वीट की वजह से सबा नकवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज की गई दो एफआईआर में से पहली में नूपुर शर्मा का नाम शामिल है, जिन्होंने हाल ही में टीवी पर हुई एक डिबेट के दौरान पैगंबर साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी।

दूसरी एफआईआर उन लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई है जो सोशल मीडिया के माध्यम से आमतौर पर समय-समय पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली बातें पोस्ट करते रहते हैं। दूसरी एफआईआर में भाजपा से निकाल कर बाहर किए गए नवीन जिंदल, शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुल रहमान, गुलजार अंसारी और अनिल कुमार मीणा शामिल है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की आई एफ एस ओ यूनिट की ओर से यह मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

Tags:    

Similar News