अचानक आसमान से आ गिरी मौत- युवक की ले गई ऐसे जान

एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Update: 2022-07-03 13:50 GMT

सीकर। तेज रफ्तार के साथ सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से कूदकर रॉन्ग साइड में जाकर हवा में उछलते हुए बाइक सवारों के ऊपर पलट गई। इस हादसे में बाईक समेत कार के नीचे दबने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हौलनाक एक्सीडेंट की यह वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर जब यह फुटेज वायरल हुई तो हादसे के नजारे को देख लोग दिल थामकर रह गए।

रविवार को उद्योग नगर थाने के हेड कांस्टेबल नरेश कुमार मीणा ने बताया है कि शनिवार की अपराहन तकरीबन तीन बजे पुलिस को पिपराली रोड पर खंडेला फार्म हाउस के पास हादसा हो जाने की जानकारी मिली थी। तेज रफ्तार के साथ सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और उसे हवा में उछलते हुए रॉन्ग साइड में जा रहे बाइक सवार युवकों के ऊपर गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे घायल को आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में घायल हुए 20 वर्षीय मनीष सैनी का अस्पताल में अभी इलाज जारी है।

हेड कांस्टेबल ने बताया कि जब डिवाइडर कूदकर पलटी कार में कोई नहीं मिला तो आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में एक युवक ड्राइवर की सीट वाला गेट खोलकर भागता हुआ दिख रहा है।

पुलिस पता लगा रही है कि वैगन आर कार किसकी है। पुलिस ने मृतक का शव पड़ा में भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Tags:    

Similar News