एमबीबीएस की छात्रा का कॉलेज के हॉस्टल के पीछे रेलवे ट्रैक पर मिला शव
छात्रा कृतिका चौहान का षव कॉलेज के हॉस्टल के पीछे से होकर गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला है।
मुजफ्फरनगर। दिल्ली- देहरादून हाईवे पर स्थित मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली एमबीबीएस की छात्रा का शव हॉस्टल के पीछे से होकर गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर पडा मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने अपनी बेटी की हत्या करके उसका षव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है।
जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 पर गांव बेगराजपुर में स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा कृतिका चौहान का षव कॉलेज के हॉस्टल के पीछे से होकर गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला है।
औरैया जनपद के अजीतमल की रहने वाली मृतका छात्रा कृतिका चौहान के पिता राहुल चौहान इंटर कॉलेज में लेक्चरार और उनकी मां सुलेखा सरकारी प्राइमरी स्कूल में हेड मास्टर है।
मेडिकल कॉलेज के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी प्रसन्नजीत के मुताबिक हॉस्टल में रोजाना रात के समय छात्राओं की गिनती की जाती है। काउंटिंग के दौरान बृहस्पतिवार की देर रात जब कृतिका चौहान नहीं मिली तो उसके फोन पर कॉल किए जाने के बाद भी नंबर कनेक्ट नहीं हुआ।
इसके बाद छात्रा की तलाश शुरू की गई। पहले कैंपस में छात्रा की तलाश की गई और बाद में पुलिस को सूचना दी गई। देर रात हॉस्टल के पीछे ट्रैक के पास छात्रा का शव बरामद हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिलने के मामले की जांच की जा रही है।
हॉस्टल के सीसीटीवी चेक किए गए हैं जिससे पता चला है कि कृतिका अपने साथ पढ़ने वाले कुणाल सैनी के साथ घूमने के लिए बाहर निकली थी। इसके बाद वह वापस हॉस्टल नहीं पहुंची। यह मामला हत्या का है अथवा आत्महत्या का? फिलहाल इसकी जांच चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने कुणाल सैनी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ का सिलसिला शुरू कर रखा है।