युवक के टोपी लगाकर आने से कॉलेज में बवाल- जमकर की गई पिटाई

बहन के साथ टोपी लगाकर कॉलेज में पहुंचे युवक के साथ मारपीट किए जाने से महाविद्यालय में बवाल खड़ा हो गया।;

Update: 2023-09-27 09:39 GMT

मेरठ। बहन के साथ टोपी लगाकर कॉलेज में पहुंचे युवक के साथ मारपीट किए जाने से महाविद्यालय में बवाल खड़ा हो गया। पार्किंग एरिया के पास टोपी लगाकर खड़े युवक के पास पहुंचे लड़कों ने पहले उसे आपत्तिजनक शब्द कहे और फिर उसके बाद उसकी पिटाई कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में 10 अज्ञात लड़कों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बुधवार को महानगर के एनएएएस कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा अपने भाई के साथ फीस जमा करने के लिए कॉलेज में पहुंची थी। कॉलेज काउंटर पर फीस भरने के लिए गई छात्रा का भाई बाहर पार्किंग एरिया के पास खड़ा हो गया।

इसी दौरान मौके पर पहुंचे लड़कों ने टोपी पहने दिखाई दिए युवक को पहले तो कुछ आपत्तिजनक शब्द कहे इसके बाद उसकी पिटाई कर डाली। कॉलेज परिसर में की गई यह मारपीट सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने इस मामले में 10 अज्ञात लड़कों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Full View

वायरल हुए सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि कुछ लड़के टोपी धारी युवक के साथ बदतमीजी करते दिखाई दे रहे हैं। एक लड़का हाथ में ईट उठाकर उसे मारने का प्रयास करता हुआ भी दिखाई दे रहा है। हिजाब पहनी छात्रा बार-बार आगे आकर अपने भाई की ढाल बनकर खड़ी हो रही है और मारपीट पर उतारू लड़कों से अपने भाई को बचा रही है।

कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर मनोज अग्रवाल का कहना है कि मारपीट करने वाले छात्रों को कॉलेज से निलंबित किया जाएगा। हालांकि वह छात्र कॉलेज के नहीं लग रहे हैं फिर भी इस मामले की जांच कराई जा रही है।



Tags:    

Similar News