योग कर रहे टीचर का सिर कुल्हाड़ी से किया धड़ से अलग
दिनदहाड़े मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।;
जालौन। एकांत में बैठकर योग कर रहे रिटायर्ड टीचर का मौके पर पहुंचे बदमाशों ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर सिर को धड़ से अलग कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल की जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार को सिलऊआ थाना क्षेत्र के गांव रामपुरा के रहने वाले 65 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक विद्याराम रोजाना की दिनचर्या के मुताबिक सवेरे के समय भी नागर की ओर पुलिया पर योग कर रहे थे।
इसी दौरान मौके पर पहुंचे हमलावरों ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उनके सिर को धड़ से अलग कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दिनदहाड़े मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में बुरी तरह से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रिटायर्ड शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि 68 वर्षीय विद्याराम जाटव भीम नगर में तीन स्कूलों का संचालन करते थे। वर्ष 2019 में उन्होंने रामखिलावन को प्रधानाचार्य के पद से हटा दिया था। जिसके चलते दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद चल रहा था।
माना जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते राम खिलावन ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रिटायर्ड शिक्षक की हत्या की है।