होटल मालिक पर सरियों से हमला- तोड़े हाथ पैर- होटल में जमकर तोड़फोड़

रेस्टोरेंट मालिक की कार को कैंपर से टक्कर मारते हुए बदमाशों ने उसे होटल में घुसा दिया।;

Update: 2025-02-23 11:01 GMT

झुंझुनू। कैंपर गाड़ी में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने होटल मालिक पर सरियों से ताबड़तोड़ हमला करते हुए उसके हाथ पैर तोड़ दिए। होटल मालिक की गाड़ी को कैंपर से टक्कर मारने के बाद बदमाशों ने उसे होटल में घुसा दिया। गाड़ी और रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की गई। गंभीर हालत के चलते रेस्टोरेंट मालिक को जयपुर रैफर किया गया है।

झुंझुनू के नवलगढ़ कस्बा के गोठड़ा थाना क्षेत्र के पहाड़िला गांव में स्थित होटल मालिक पर कैंपर गाड़ी में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने हमला बोल दिया। बस स्टैंड के पास द माउंटेन होटल के नाम से फैमिली रेस्टोरेंट चलाने वाले कैलाश सैनी पर उस समय अटैक किया गया, जब वह अपने काम में व्यस्त थे।


इसी दौरान कैंपर गाड़ी में सवार होकर पहुंचे राजेश सैनी, मोहित शेखावत, निवासीय चिराना समेत 8-10 बदमाशों ने होटल मालिक को बाहर बुलाकर ताबड़तोड़ हमला कर सरियों बुरी तरह से पीटा। हमलावरों ने इतने पर ही रहम नहीं किया बल्कि होटल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और बाहर खड़ी दो स्कूटी एक बाइक तथा कार को भी सरियों से प्रहार कर तोड़ दिया।

रेस्टोरेंट मालिक की कार को कैंपर से टक्कर मारते हुए बदमाशों ने उसे होटल में घुसा दिया। हमलावरों ने होटल के गल्ले में रखी ₹10000 की नगदी के अलावा टीवीएस शोरूम की नगद राशि भी लूट ली।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में होटल मालिक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया है। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है।Full View

Tags:    

Similar News