BJP का झंडा और MLA प्रतिनिधि लिखी कार ने युवक को घसीटा

बीजेपी का झंडा और एमएलए प्रतिनिधि का स्टीकर लगी कार ने सड़क पर बैठे व्यक्ति को अपने टायरों के नीचे रौंद दिया।

Update: 2023-07-19 11:30 GMT

गाजियाबाद। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही बीजेपी का झंडा और एमएलए प्रतिनिधि का स्टीकर लगी कार ने सड़क पर बैठे व्यक्ति को अपने टायरों के नीचे रौंद दिया। ड्राइवर मौके से भागने के चक्कर में कार के नीचे फंसे व्यक्ति को कई मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया। जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। बर्थडे पार्टी मना रहे युवकों द्वारा बनाई गई वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने हादसा करके भागे चालक को गिरफ्तार करते हुए कार को अपने कब्जे में ले लिया है।

दरअसल आरडीसी राजनगर पुल के ढलान पर मंगलवार की देर रात कुछ युवक बर्थडे पार्टी मनाने के लिए पहुंचे थे। रॉन्ग साइड में कार खड़ी करके आयोजित की गई बर्थडे पार्टी की जब लाइव परफॉर्मेंस दी जा रही थी तो इसी दौरान सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई आ रही बीजेपी का झंडा और एमएलए प्रतिनिधि का स्टीकर लगी कार ने सड़क पर बैठे व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया।


कार चालक ने हादसा होने के बावजूद अपनी कार नहीं रोकी और गाड़ी के नीचे फंसे व्यक्ति को घसीटता हुआ कई मीटर तक ले गया। जिससे उसकी मौत हो गइर्। पास में ही वीडियो बना रहे लड़कों ने शोर शराबा करके जब कार रुकवाई तो उसके नीचे से व्यक्ति की लाश निकाली गई। हादसे का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार करते हुए आई-20 कार को अपने कब्जे में ले लिया है जो धीरेंद्र कुमार के नाम है और वह गोविंदपुरम का रहने वाला है।

कवि नगर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर बैठे व्यक्ति को कार टक्कर मारने के बाद वहां से भागती दिखाई दे रही है। मामले की जांच की गई तो घटना थाना कवि नगर की होना पाई गई है। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है जबकि पुलिस ने आरोपी चालक और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी मिल रही है कि आरोपी कार ड्राइवर सौरव शर्मा बुलंदशहर जनपद के बीजेपी विधायक अनिल शर्मा का रिश्तेदार है और महागुणपुरम के रहने वाले सौरव शर्मा की कार पर बीजेपी का झंडा तथा पीछे की तरफ एमएलए प्रतिनिधि का स्टीकर लगा हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News