लुभावने ऑफर देकर ठगों ने मासूमों को जाल में फंसाया- लूटे 40 करोड़
सोशल मीडिया के इस दौर में साइबर ठग बहुत एक्टिव है और वह लोगों को चूना लगा रहे हैं।
कानपुर। सोशल मीडिया के इस दौर में साइबर ठग बहुत एक्टिव है और वह लोगों को चूना लगा रहे हैं। साइबर ठग से रिलेटिड मामले अधिक सामने आ रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस काम भी कर रही है और ऐसे ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखों की हवा भी खिला रही है। साइबर ठगों ने तीन बार वेबसाइट को क्रेश कराकर 40 करोड़ रूपये की ठगी की। पुलिस ने सम्बंधित आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। इसके मास्टरमांइड की गिरफ्तारी के लिये पुलिस जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिये कुछ शातिरों ने कमोडिटी एक्सचेंज की फर्जी वेबसाइट बनाई। शातिरों ने अक्टूबर से लेकर मई माह तक बड़ी संख्या में लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनकी रकम हड़पने का काम किया। बताया जा रहा है कि शातिरों ने करीब 40 करोड़ रूपये का निवेश कराकर इसे क्रेश करा दिया। इतना ही नहीं इन शातिरों ने तीन बार ऐसे ही वेबसाइट को क्रेश कराई।
लेदर कारोबारी फैज उर रहमान द्वारा आरोपियों के विरूद्ध शिकायत कर मामला दर्ज कराया था क्योंकि पीड़ित से 11 लाख रूपये का निवेश कराकर वेबसाइट को क्रेश करा दी थी। क्राइम ब्रांच टीम ने 19 जुलाई को विकास सिंह, राहुल नागर, विक्रम सिंह और नितिन सोनी केा अरेस्ट किया था। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जा चुका है। आरोपियों के पास से व्हाट्सएप चैट मिले थे, जिसमें ग्राहकों को उनके द्वारा लुभावने ऑफर दिये गये थे। टीम ने जांच पड़ताल की तो जानकारी में आया कि 20 दिसम्बर 2021, मार्च 2022 और 5 मई 2022 को वेबसाइट को क्रेश कराया गया था। बताया जा रहा है कि तीनों वेबसाइट पर 40 करोड़ रूपये का निवेश किया जा चुका था। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका मास्टरमांड कोई अन्य है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।