स्टंट कर नियम कानून को दिखाया ठेंगा- अपने साथ संकट में डाली अन्य की जान
मेट्रो सिटी के रूप में तब्दील हो चुके महानगर की सड़कों को अब युवाओं ने स्टंट दिखाने का जरिया मान लिया है।
गाजियाबाद। मेट्रो सिटी के रूप में तब्दील हो चुके महानगर की सड़कों को अब युवाओं ने स्टंट दिखाने का जरिया मान लिया है। लोगों के आवागमन के लिए बनाई गई सड़कों पर युवा कायदे कानून को ठेंगा दिखाते हुए सरेआम स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रहे ताजा वीडियो में एक युवक फर्राटा भर रही कार की छत के ऊपर बैठा हुआ इत्मीनान से अपने साथ अन्य लोगों के जीवन को भी संकट में डाल रहा है।
दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद गाजियाबाद के भोपुरा इलाके का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में गाजियाबाद के भोपुरा से शालीमार गार्डन की तरफ सड़क पर फर्राटा भरते हुए जा रही कार के ऊपर एक युवक बैठा हुआ है। छत पर बैठा युवक स्टंटबाजी करते हुए तरह-तरह के कारनामे दिखा रहा है। इस दौरान वह सड़क चलते लोगों को रिझाने के लिए हवा में हाथ पांव भी चलाता है। कार के पीछे चल रहे कई लोगों ने खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे युवक का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब देखने वाली बात यह है कि महानगर की पुलिस अब कितने दिनों में अपने साथ कार की छत पर बैठकर अन्य लोगों के जीवन को संकट में डाल रहे युवा को खोजबीन करते हुए कानून के शिकंजे में पहुंचा पाती है।