स्वतंत्रता दिवस पर दिनदहाडे कारोबारी को मारी गोली- हालत गंभीर

भाई की हत्या के मामले की पैरवी कर रहे कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मारने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

Update: 2023-08-15 12:00 GMT

मेरठ। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है। भाई की हत्या के मामले की पैरवी कर रहे कारोबारी को भगत लाइन के पास दिनदहाड़े गोली मारने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जाकिर कॉलोनी गली नंबर 29 में रहने वाला 55 वर्षीय कारोबारी जलालुद्दीन जनपद के गांव एवं थाना इंचोली स्थित अपने दूसरे मकान से वापस लौट रहा था। भगत लाइन के पास पहुंचते ही बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने जलालुद्दीन को पीछे से दनादन 5 गोलियां मार दी।

दिनदहाड़े भरे बाजार महानगर में गोली चलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते उस समय तक कारोबारी को गोली मारने वाले दोनों बदमाश बाइक की रफ्तार बढ़ाकर मौके से फरार हो गए।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को आनन-फानन में जसवंत राय हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि घटना के संबंध में घायल कारोबारी के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। पुराने विवाद को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास की फुटेज को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

जानकारी मिल रही है कि वर्ष 2022 की 4 मई को आज गोलियां लगने से घायल हुए कारोबारी के भाई हाजी बिलाल की गाजियाबाद के लोनी में हत्या कर दी गई थी। जिसमें हाजी बिलाल की पत्नी नाजमा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने नाजमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बिलाल की हत्या के मामले में जलालुद्दीन और उसका भाई ग्यासुद्दीन पैरवी कर रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News