मंदिर गए भाई बहन का मर्डर- दोनों के शव मिलने पर ग्रामीणों का हंगामा

उधर गड्ढे में पड़ी मिली अवनी के सिर से भी खून बह रहा था।

Update: 2024-11-01 11:32 GMT

सहारनपुर। मंदिर में गए भाई बहन का मर्डर कर दिए जाने से दो परिवारों की दीपावली की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। घटना से बुरी तरह गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीण तांत्रिक क्रिया के चलते दोनों के मर्डर का अंदेशा जता रहे है, जबकि पुलिस इसे सड़क हादसा मानकर चल रही है।

जनपद सहारनपुर के रणखंडी थाना क्षेत्र के गांव भायला के रहने वाले देव सिंह उर्फ भीम का 11 वर्षीय बेटा करण बृहस्पतिवार की देर शाम अपने चाचा की 7 वर्षीय बेटी अवनी के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित मंदिर के भीतर पूजा अर्चना करने के लिए गया था।

लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटे भाई बहन की परिजनों द्वारा गांव वालों के साथ मिलकर तलाश शुरू की गई। भाई बहन के गायब हो जाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी गांव में पहुंच गई और ग्रामीणों द्वारा पुलिस के साथ जंगल से लेकर शमशान घाट तक दोनों को ढूंढा गया।

लेकिन भाई-बहन का पता नहीं चला। देर रात तलाश में जुटे गांव के ही युवक को घर से तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे करण मरा हुआ पड़ा मिला, जबकि उससे कुछ दूर एक खाई के भीतर अवनी की लाश भी पड़ी हुई थी।

करण के एक पैर और हाथ की हड्डियां कई जगह से टूटी हुई थी और पैर पर लंबा कट लगा हुआ था। जबकि उसके सिर से खून बह रहा था। उधर गड्ढे में पड़ी मिली अवनी के सिर से भी खून बह रहा था।

मामले की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। थोड़ी देर में फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। इसी बीच गांव वालों ने तांत्रिक क्रिया में दोनों बच्चों की हत्या करने का अंदेशा जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया और देखते ही देखते देवबंद- बड़गांव मार्ग पर जाम लगा दिया।

देर रात तक भी पुलिस का कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। काफी समय बाद एसडीएम दीपक कुमार ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उन्हें समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया।

लेकिन गांव वाले उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे, दोनों बच्चों के परिजन और महिलाएं सड़क के बीच बैठकर विलाप करती रही। उधर पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला सड़क हादसे का लग रहा है, जिसके चलते दोनों बालक तेज गति के वाहन से टकराये और उसकी टक्कर से दूर जाकर गिरे।Full View

Tags:    

Similar News