खेत में जानवर घुसने पर ब्लॉक प्रमुख के भतीजे का मर्डर- आरोपी अधमरे
खेत में जानवर घुसने को लेकर हुए विवाद के बाद चाचा ने अपने बेटे के साथ मिलकर भतीजे की पिटाई कर दी।
कानपुर। खेत में जानवर घुसने को लेकर हुए विवाद के बाद चाचा ने अपने बेटे के साथ मिलकर भतीजे की पिटाई कर दी। इससे भी जब दोनों का दिल नहीं भरा तो उन्होंने भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। गोली मारकर की गई हत्या के बाद दोनों आरोपियों को परिवार के लोगों ने दबोच लिया और उन्हें पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने भीड़ के चंगुल से दोनों को छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया है। मंगलवार को डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि बिल्लौर के ढाका पुरवा में रहने वाले 26 वर्षीय शरद द्विवेदी अपने चाचा पप्पू की दुकान पर काम करने के बाद देर रात वापस लौटा था। इसी बीच चचेरा भाई प्रवीन वहां पर आ गया। इसके बाद दोनों आलू के खेत में रखवाली करने चले गए।
इस दौरान गांव में ही रहने वाले शरद के चाचा जयंत द्विवेदी के जानवर उनके खेत में घुस गए। इसी बात को लेकर सोमवार की देर रात दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामला इतना आगे तक बढ़ा कि जयंत ने अपने बेटे हिमांशु के साथ खेत पर पहुंचकर शरद को पीटना शुरू कर दिया। पिता पुत्र के पास हथियार भी थे, जिसके चलते उन्होंने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही शरद के पिता दिनेश समेत परिवार और गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जयंत और उनके बेटे हिमांशु को दबोच लिया। वह इतने गुस्से में थे उन्होंने पिता पुत्र की पिटाई करनी शुरू कर दी। इसी बीच किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ के हाथों पिट रहे चाचा और उसके बेटे को बचाया और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।