बीजेपी MLA के बेटे की हनक- फाटक नहीं खोलने पर गेटमैन की ठुकाई
MLA के बेटे को गेटमैन ने गेट खोलने से मना किया तो BJP MLA के बेटे ने हनक दिखाते हुए गाली गलौज की और बुरी तरह से पिटा।
कासगंज। मालगाड़ी आने का समय होने की वजह से बंद किए गए रेलवे फाटक को जबरजस्ती खुलवाने के प्रयास में लगे एमएलए के बेटे को जब गेटमैन ने गेट खोलने से इंकार कर दिया तो बीजेपी एमएलए के बेटे ने अपनी हनक दिखाते हुए साथियों के साथ मिलकर उससे गाली गलौज की और बुरी तरह से पिटाई कर डाली। अब रेलवे गेटमैन की ओर से इस मामले में थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी गई है। दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे जनपद कासगंज के बल्लूपुर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित समपार संख्या 199 बी का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक रेलवे विभाग में कार्यरत फर्रुखाबाद के रहने वाले गेटमैन संतोष ने रेलगाड़ी का समय होने की वजह से रेलवे फाटक को बंद कर दिया था। शुक्रवार को पटियाली कोतवाली में दी गई तहरीर के मुताबिक संतोष 21 जुलाई को जब अपनी ड्यूटी पर मौजूद था तो सवेरे के समय 5 बजकर 35 मिनट पर मालगाड़ी आने के चलते उसने फाटक को बंद कर दिया था। उसी समय आकर रुकी सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी जिस पर विधायक लिखा हुआ था, उससे उतरकर कुछ लोग उसके पास आए और जबरदस्ती फाटक खुलवाने का प्रयास करने लगे।
रेलवे गेटमैन ने जब परिस्थितियों का हवाला देते हुए फाटक खोलने से इंकार कर दिया तो तकरीबन आधा दर्जन लोग उसके केबिन के भीतर घुस गए और गेटमैन के साथ गाली गलौज करते हुए बुरी तरह से मारपीट कर दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रेलवे गेटमैन के मुताबिक मारपीट का आरोपी एटा के अलीगंज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सत्यपाल सिंह राठौर का बेटा है और घटना के समय उसके साथ सौरभ पुत्र मान पाल सिंह ठाकुर और ऋषभ भी मौजूद थे। हमलावरों में शामिल एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में हथियार लिए हुए था। वही दूसरा हथियारबंद व्यक्ति सादी वर्दी में था। जाते-जाते हमलावरों ने कहीं शिकायत करने पर उसे जान से मारने की भी धमकी दी थी।
अब इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने कहा है कि रेलवे गेटमेन की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। क्योंकि घटना रेलवे की प्रॉपर्टी में हुई थी इसलिए शिकायतकर्ता रेलवे कर्मी ने यह मामला आरपीएफ फर्रुखाबाद में पहले ही दर्ज करा रखा है। एक ही मामले में दो एफआईआर नहीं की जा सकती है। उधर फर्रुखाबाद आरपीएफ थाने के इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि रेलवे गेटमेन संतोष को पीटने और उससे जबरन रेलवे फाटक खुलवाने के आरोपी अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के बेटे सूरज राठौर, ऋषभ ठाकुर एवं सौरव ठाकुर के खिलाफ आरपीएफ थाने पर मामला दर्ज किया गया है। इसमें कुछ अज्ञात लोग भी शामिल है। घटना में संलिप्त सिपाही के संबंध में एटा पुलिस लाइन से जानकारी ली जा रही है। जानकारी मिलने पर उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।