बिग बॉस विनर निकला सांप के जहर एवं रेव पार्टी का आयोजक- FIR दर्ज
बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के सांप से भी अधिक जहरीला निकलने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है।
नोएडा। बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के सांप से भी अधिक जहरीला निकलने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। प्रतिबंधित सांपों के जहर के साथ विदेशी लड़कियों की रेव पार्टी करने वाले बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। स्टिंग ऑपरेशन कर पुलिस ने बिग बॉस विनर के कई साथियों को पकड़ लिया है। बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को लेकर हुए एक बड़े खुलासे में वह नोएडा में रेव पार्टी का आयोजक निकला है। बिग बॉस विनर की रेव पार्टी में प्रतिबंधित सांपों के जहर का इस्तेमाल किए जाने के साथ-साथ विदेशी लड़कियां भी बुलाई जाती थी। स्टिंग ऑपरेशन में फंसे आरोपियों के कब्जे से 20 मिली लीटर प्रतिबंधित जहर एवं नो जिंदा सांप बरामद किए गए हैं, जिनमें पांच कोबरा, एक अजगर तथा दो दो मुंहे सांपों के अलावा एक रेट स्नेक यानी घोड़ा पछाड़ सांप भी शामिल है। बरामद किए गए सांपों और जहर का इस्तेमाल बिग बॉस विनर द्वारा आयोजित की जाने वाली रेव पार्टी में आने वाले लोग नशे के लिए करते थे।
एल्विश यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम- 1972 की विभिन्न धाराओं एवं आईपीसी की धारा 120- बी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। नोएडा में सांपों के जहर तथा विदेशी लड़कियों की रेव पार्टी का खुलासा बीजेपी सांसद मेनका गांधी की ओर से संचालित संस्था पीएफए के एक अफसर की पहल पर हुआ है, जिसे एनसीआर के फार्म हाउसों में सांपों के जहर से रेव पार्टी आयोजन की सूचना मिली थी।
पुलिस को दी गई शिकायत में संस्था की ओर से एल्विश यादव का नाम लेते हुए बताया गया है कि उन्हें खबर मिली थी कि यूट्यूबर एल्विश यादव इन फार्म हाउस में वीडियो शूट करते हैं और वहां पर रेव पार्टी भी आयोजित की जाती है, जिसमें विदेशी लड़कियों को बुलाया जाता है।