बेलगाम डायल 112 ने मारी टक्कर- 2 बच्चे घायल, जमकर हुआ हंगामा

सामान लेने के लिए दुकान पर जा रहे बच्चों को बड़ा बाजार में तेजी से दौड़ रही पुलिस की डायल 112 गाड़ी ने टक्कर मार दी।;

Update: 2022-11-13 11:07 GMT

बागपत। सामान लेने के लिए दुकान पर जा रहे बच्चों को बड़ा बाजार में तेजी से दौड़ रही पुलिस की डायल 112 गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों बच्चे घायल हो गए। घटना को लेकर मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने जमकर हंगामा किया। हादसे की यह घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई है।

रविवार को शहर के मोहल्ला मुगलपुरा में रहने वाली संजीदा ने बताया है कि सवेरे के समय उसकी पोती अनाया अपने भाई आहत के साथ दुकान पर सामान लेने के लिए जा रही थी। इसी दौरान तेज गति से आ रही पुलिस की डायल 112 गाड़ी ने दोनों बच्चों को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बच्चे घायल हो गए।

महिला का आरोप है कि गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मी टक्कर मारने के बाद भी नीचे नहीं उतरे और घायल हुए बच्चों का उपचार कराए बगैर ही वहां से चले गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने हंगामा किया। परिजनों ने दोनों बच्चों का उपचार अस्पताल में ले जाकर कराया। हादसे की वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ देवेंद्र कुमार शर्मा ने घर पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना और परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Tags:    

Similar News