फेसबुक पर हुई दोस्ती किया दुष्कर्म- बनाई अश्लील वीडियो

वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए आरोपी ने कई महीने तक उसका यौन शोषण किया;

Update: 2021-11-10 12:07 GMT

अलीगढ़। एक युवक ने फेसबुक के माध्यम से युवती के साथ दोस्ती की और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। बाद में युवक ने अपनी महिला मित्र के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए आरोपी ने कई महीने तक उसका यौन शोषण किया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पीड़िता को न्याय दिलाते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार को थाना गांधी पार्क के 1 मोहल्ला निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि तकरीबन 1 साल पहले उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हिमांशु नामक युवक के साथ हुई थी। आरोपी ने बातों ही बातों में युवती को झांसे में लेते हुए उसका मोबाइल नंबर ले लिया और बाद में उसके साथ बातचीत करने लगा। इसी बीच युवक ने एक दिन पीड़िता को जयंती नगर स्थित अपने एक दोस्त के फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। इसके बाद आरोपी युवक शादी का झांसा देते हुए उसके साथ लगातार दुष्कर्म करने लगा। युवती का आरोप है कि पिछले लगभग 3 महीने से आरोपी युवती के साथ ही उसके कमरे पर रह रहा था। जब युवती ने आरोपी से शादी की बात कही तो वह उसे डराने धमकाने लगा और उसे छोड़कर वहां से चला गया। जब युवती ने उसे फोन किया तो युवक ने शादी से इनकार करते हुए उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। युवक के इस रूप से बुरी तरह सहमी युवती सीधे पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया है कि युवती की ओर से शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा है कि पीड़िता को न्याय दिलाते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Tags:    

Similar News