भगवा रैली से पहले मंत्री के करीबी BJP नेता का गोलियों से भूनकर मर्डर

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Update: 2024-06-23 06:22 GMT

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से निकाली जाने वाली भगवा रैली से पहले ही कैबिनेट मंत्री के करीबी भाजपा नेता की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि भाजपा नेता का मर्डर करके फरार हुए आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इंदौर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को निकाली जाने वाली भगवा रैली से पहले रविवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे शहर के एमजी रोड इलाके में चिमन बाग चौराहे के समीप बैनर पोस्टर लगवा रहे भाजपा नेता मोनू पुत्र राजेंद्र कल्याणी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन मोनू को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  भाजपा नेता के मर्डर की जानकारी मिलते ही मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने मामले की जांच करने के बाद भाजपा नेता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

एडिशनल डीसीपी रामसनेही मिश्रा ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार की शाम शहर में निकाली जाने वाली भगवा रैली के लिए भाजपा नेता मोनू इलाके में बैनर पोस्टर लगवा रहा था। इसी दौरान मौके पर पहुंचे हमलावरों ने उसके ऊपर गोलियों से हमला बोल दिया।Full View

पुलिस के मुताबिक मोनू की आरोपी होना बताए जा रहे पीयूष और अर्जुन के साथ रंजिश चली आ रही थी। हमलावरों की गोलियों का निशाना बना मोनू भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष होने के अलावा मंत्री विजय वर्गीय का करीबी था।

Tags:    

Similar News