प्रेम विवाह से नाराज ससुर समेत चार लोगों ने कर दी दामाद की हत्या

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले में प्रेम विवाह से नाराज एक पिता ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिल कर दामाद की हत्या कर दी।;

Update: 2023-09-11 06:54 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सिविल लाइन इलाके में प्रेम विवाह से नाराज एक पिता ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिल कर दामाद की हत्या कर दी।

गौरतलब है कि प्रेम विवाह करने वाले प्रमोद राजपूत की हत्या अपहरण के बाद कर दी गई है। सूचना पर पुलिस ने प्रमोद के शव को इटावा से करीब 20 किलोमीटर दूर पूठन सकरौली चौकी क्षेत्र में निर्जन स्थान से बरामद कर लिया है। इस मामले में मृतक की पत्नी रोशनी के पिता,जीजा,भाई और बहन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि प्रेम विवाह से लड़की के परिजन बेहद खफा थे जिसके चलते प्रमोद और रोशनी परिजनों से जान बचाकर भागते फिर रहे थे। इस बीच रोशनी ने एक पुत्र को जन्म दिया और इसकी जानकारी अपनी बड़ी बहन को यह सोच कर दे दी कि इससे शायद परिजनों का गुस्सा खत्म हो जाये मगर बहन ने पिता और पति को जिला अस्पताल भेज दिया और चाय पिलाने के बहाने प्रमोद का अपहरण कर करीब 20 किलोमीटर दूर ले गए जहां गला घोट कर उसकी हत्या कर दी।


प्रमोद राजपूत आगरा जिले के चित्रहाट इलाके के नौगांव का रहने वाला था। पुलिस ने इस मामले में रोशनी के जीजा गंधर्व उर्फ गंधर्व पप्पू,उसकी बड़ी बहन आरती, भाई मुकेश और पिता नरोत्तम सिंह को हत्या और अपहरण के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News