पांचवा निकाह रचाने पर बाप का बच्चों ने किया ऐसा हाल-दुल्हन हुई फरार
बाप और बच्चों के हंगामे के बीच निकाह करने के लिए आई पांचवी दुल्हन मौका हाथ लगते ही मौके से फरार हो गई।;
सीतापुर। पहले से ही चार निकाह करके दो को तलाक और दो पत्नियों को हज पर भेजने के सात बच्चों के बाप बन चुका व्यक्ति जब चोरी-छिपे पांचवा निकाह रचाने के लिए पहुंचा तो मामले की भनक लगते ही मौके पर पहुंचे सातों बच्चों ने जमकर हंगामा काटा और बहूपत्नीबाज बाप को जमीन पर लिटाकर खूब मार लगाई। बाप और बच्चों के हंगामे के बीच निकाह करने के लिए आई पांचवी दुल्हन मौका हाथ लगते ही मौके से फरार हो गई। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पिता को हिरासत ले लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
बुधवार को कोतवाली नगर इलाके के मोहल्ला पटिया निवासी 45 वर्षीय शफी अहमद चोरी-छिपे पांचवे निकाह की तैयारी कर रहा था। निकाह के लिए पंडाल पूरी तरह सज चुका था। किसी तरह से चोरी छिपे पांचवी शादी रचाने जा रहे बहूपत्नीबाज शफी के इस मामले की जानकारी बच्चों के हाथ लग गई।
फिर क्या था शफी के सातों बच्चे दनदनाते हुए मौके पर पहुंच गए और वह पहुंचकर उन्होंने जमकर हंगामा काटा। बच्चों का कहना है कि पिता ने पहली शादी के बाद अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था। इसके बाद उसने दूसरी शादी रचाई और सात बच्चों को जन्म दिया। इसके बाद पिता ने तीसरी और चौथी शादी चोरी छिपे रचाई और दोनों को हज करने के लिए भेज दिया। बच्चों का कहना है कि पिछले कई महीनों से बाप हम लोगों को खर्चा नहीं दे रहा था और आज वह पांचवी शादी करने जा रहा था। हंगामें की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को लेकर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।