मावा भट्टियोें पर एडीएम का छापा- ऐसे ऐसे सामान से बन रहा था मावा

छापामार कार्यवाही के दौरान पांच मावे की भटिटयां ऐसी मिली है जिन पर पाउडर के माध्यम से मावा बनाया जा रहा था।

Update: 2022-10-16 08:10 GMT

बागपत। औषधि एवं प्रशासन विभाग की टीम को साथ लेकर पहुंचे एडीएम की छापामार कार्रवाई में नकली और मिलावटी मावे का जखीरा बरामद हुआ है। दीवाली के मद्देनजर बनाए जा रहे मावे की भटिटयों पर छापा पड़ते ही हंसी खुशी के त्यौहार को नकली मावे के जरिए जहरीला बनाने में जुटे लोगों में हड़कंप मच गया है।

जनपद बागपत के बडौत थाना क्षेत्र के टोहडी गांव में संचालित की जा रही मावा भटिटयों पर एडीएम द्वारा छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। शनिवार की देर रात की गई इस छापामार कार्यवाही से दिवाली के मौके पर नकली मावा बनाकर भारी धन संपत्ति अर्जित करने में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है। छापामार कार्यवाही के दौरान एडीएम को मावा भटिटयों पर पाउडर के माध्यम से मावा बनता हुआ मिला। तैयार किए गए नकली मावे के जखीरे को एडीएम द्वारा तुरंत नष्ट करवा दिया गया।

एडीएम ने बताया है कि गांव में भारी मात्रा में पाउडर के माध्यम से नकली मावा बनाने की सूचना मिली थी। छापामार कार्यवाही के दौरान पांच मावे की भटिटयां ऐसी मिली है जिन पर पाउडर के माध्यम से मावा बनाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि भटिटयों को सील करते हुए वहां से मिले मावे का सैंपल लेकर जांच को भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News