कबूला अल्लाह का आदेश-मां के बाद पिता को भी करा दी जन्नत की सैर
पुलिस ने बताया है कि इब्राहिम खान और उसके बेटों ने शुक्रवार को ही गांव की मस्जिद में नमाज अदा की थी।
जयपुर। एक युवक ने अल्लाह के आदेश को कबूलते हुए अपने बीमार पिता को जबरदस्त मारपीट कर मौत के घाट उतारते हुए सीधा जन्नत में भेज दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का कहना है कि उसने ऊपर वाले के कहने पर अपने पिता की हत्या की घटना को अंजाम दिया है। इससे पहले रमजान के दौरान आरोपी अपनी मां को अल्लाह के आदेश पर मारकर स्वर्गलोक भेेज चुका है। माता और पिता को मारकर जन्नत भेजने के बाद आरोपी अपनी भाभी को भी ठिकाने लगाते हुए अल्लाह के पास भेजने की योजना पर काम कर रहा था।
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की खांदर पुलिस ने थाना अंतर्गत गांव चान में रहने वाले कुतुबुद्दीन नामक युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल गांव के इब्राहिम खान की मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के लहूलुहान शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इब्राहिम खान मौजूदा समय में बीमार चल रहे थे। शव की हालत देखने से पता चल रहा था कि इब्राहिम खान को बुरी तरह से पीटा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने के बाद मामले की जांच पडताल में लग गई थी। बुजुर्ग की मौत के बाद से ही पुलिस को उसके छोटे बेटे कुतुबुद्दीन की हरकतों पर संदेह हो गया था। शक के आधार पर पुलिस ने कुतुबुद्दीन को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू की तो उसके मुंह से निकली सच्चाई को सुनकर सभी दंग रह गए। उसने पुलिस को अपने आगे की योजना भी बताई।
जिसके मुताबिक पिता को मौत के घाट उतारने के बाद अब वह अपनी भाभी की हत्या करने वाला था। पुलिस ने बताया है कि इब्राहिम खान और उसके बेटों ने शुक्रवार को ही गांव की मस्जिद में नमाज अदा की थी। वहां से लौटने के बाद कुतुबददीन ने इस सोच के साथ अपने पिता की पिटाई करनी शुरू कर दी कि वह उसे अल्लाह के पास स्वर्ग में भेज रहा है। खांदर एसएचओ बगल लाल ने बताया कि युवक दिमागी तौर पर पूरी तरह से ठीक है और वह अपने पिता की हत्या को पूरी तरह से जायज ठहरा रहा है। पूछताछ के दौरान कुतुबुद्दीन ने पुलिस को बताया है कि उसने अप्रैल महीने में रमजान के दौरान अपनी 65 वर्षीय मां हमीदा बानो की भी हत्या की थी। उसने कहा कि ऊपर वाले का आदेश मिलने के बाद उसने अपनी मां को अल्लाह के पास स्वर्ग लोक में भेजा है।