अब महबूबा भी हुई तीन तलाक का शिकार- चिट्ठी भेजकर तोड़ा नाता

निकाह समारोह में परिजनों की ओर से पति और उसके परिवार वालों को कई उपहार आदि भेंट किए गए थे।

Update: 2022-11-16 07:01 GMT

देहरादून। निकाह के बाद पति के उत्पीड़न, मारपीट और जबरन गर्भपात कराने के साथ अब महबूबा पति के तीन तलाक का शिकार हो गई है। पति ने चिट्ठी भेजकर महबूबा को तीन तलाक का ऐलान किया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है। राजधानी देहरादून के थाना क्लेमनटाउन पुलिस को दी गई तहरीर में महबूबा ने बताया है कि वर्ष 2017 की 13 मार्च को उसकी शादी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद के पांवटा साहिब के रहने वाले महबूब अली के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी। निकाह समारोह में परिजनों की ओर से पति और उसके परिवार वालों को कई उपहार आदि भेंट किए गए थे। लेकिन ससुराल वाले निकाह के बाद से ही उसे कम दहेज लाने का ताना देते थे।

पीड़िता का आरोप है कि निकाह के बाद से ही पति ने उसके साथ मारपीट का सिलसिला शुरू कर दिया था। पहली बार जब महबूबा गर्भवती हुई तो पति ने अपने बड़े भाइयों शमशेर एवं गुलशेर के साथ मिलकर उसकी इतनी निर्मलता से पिटाई की जिससे उसका गर्भपात हो गया। पीड़िता का आरोप है कि उसे कई दिनों तक भूखा प्यासा बंद कमरे में रखा जाता था। वर्ष 2022 की 8 फरवरी को पति और उसके परिवार वालों ने उसे घर से निकाल दिया। घर से निकालने के बाद शोहर महबूब ने 12 मई को चिट्ठी भेजकर उसे तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद से ही पीड़िता तनाव में चल रही थी। थाना प्रभारी कुलवंत ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति महबूब अली, शमशेर अली, गुलशेर अली, मोहसिना और परवीन के खिलाफ मुस्लिम अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News