भूमि विवाद में व्यक्ति के साथ मारपीट कर किया घायल, मौके पर ही हुई मौत

परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

Update: 2024-12-11 07:44 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि सुन्दर गांव निवासी वकील मियां के पुत्र मोहम्मद अजीज (45) को भूमि विवाद में उसके पट्टीदार ने मारपीट कर घायल कर दिया था। अजीज को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने पटना भेज दिया था। पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News