वसूली करके लौट रहे शराब कारोबारी से दिनदहाड़े साढे 4 लाख की लूट
दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पीडित की बाईक पर ही आराम के साथ फरार हो गए
नई दिल्ली। रेवाड़ी में स्थित शराब के ठेकों से वसूली करके लौट रहे सेल्समैन से बदमाशों ने तकरीबन साढे चार लाख रुपए की नगदी और उसकी बाइक लूट ली। दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पीडित की बाईक पर ही आराम के साथ फरार हो गए। वारदात की सूचना के बाद पुलिस की ओर से जिले भर में नाकेबंदी की गई लेकिन बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लगा।
सोमवार को शराब कारोबारी महावीर बाइक पर सवार होकर रेवाड़ी के इलाके में स्थित ठेको से कलेक्शन करने के लिए निकला था। सबसे पहले उसने गांव बौलनी स्थित शराब के ठेके से नगदी की वसूली की। इसके बाद कसौला चौक और लालपुर स्थित शराब के ठेके से नगदी लेने के बाद कुल 4 लाख 34 हजार 910 रुपए की नगदी बैग में रखकर शराब कारोबारी गढ़ी बौलनी रोड से होते हुए रेवाड़ी के लिए चल दिया। ठेके से तकरीबन 50 मीटर दूर आगे जाते ही रॉन्ग साइड में सामने से आए युवक ने उसे रोका और कहा कि गलत साइड से क्यों जा रहे हो? महावीर ने बाइक रोककर युवक के साथ बातचीत करनी शुरू कर दी। इसी दौरान मौके पर पहुंचा दूसरा युवक शराब कारोबारी के साथ भिड गया और दोनों ने हाथापाई करते हुए उससे बाइक छीन ली। बाइक के ऊपर ही नगदी से भरा थैला लटका हुआ था। इससे पहले कि महावीर बदमाशों के इरादों को समझ पाता, उससे पहले ही बदमाश पहले से ही स्टार्ट बाइक के ऊपर बैठकर नगदी भरे थैले के साथ फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट का शिकार हुए महावीर ने तुरंत ही पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी प्राप्त करते हुए जनपद भर में नाकाबंदी करते हुए वाहनों की जांच पड़ताल शुरू करा दी। लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका है। आला अधिकारियों के अलावा कसौला थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते हुए मामले की जांच की।