2 महिलाओं ने युवती को बेचा- करा दी मंदिर में अधेड से शादी- खुली पोल

युवती की आर्थिकी तंगी को देखते हुए महिलाओं ने उसे झांसा दिया और अपने जाल में फंसाया।

Update: 2023-09-29 07:30 GMT

कुशीनगर। आर्थिक तंगी से परेशान युवती को कुछ दिनों के भीतर ही बेचकर शादी कराने का दो महिलाओं पर आरोप लगाते हुए उसकी मां ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है और युवती को लाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी। दरअसल यह मामला थाना कप्तानगंज क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना कप्तानगंज इलाके के एक गांव की निवासी युवती की दो महिलाओं से लगभग ढाई महीने पहले मुलाकात हुई थी। युवती की आर्थिकी तंगी को देखते हुए महिलाओं ने उसे झांसा दिया और अपने जाल में फंसाया। युवती कप्तानगंज में काजल व कुसुम के किराये के मकान में रहने लगी। युवती ने परिजनों को बताया कि वह कप्तानगंज में ही एक बिस्किट फैक्ट्री में कार्य कर रही है। लगभग एक माह पहले युवती का अपने परिजनों से सम्पर्क टूट गया, जिसके बाद उसकी मां परेशान हो गई। युवती की मां काजल के कमरे पर पहुंची। काजल ने युवती की मां को बताया कि वह किसी नौकरी के चक्कर में कहीं इंटरव्यू देने के लिये गई है। दो-चार दिनों में वापस आ जायेगी लेकिन उसकी बेटी घर नहीं आई और वह और परेशान हो गई।

बताया जा रहा है कि लगभग 20 दिन पहले युवती ने किसी के फोन से अपनी मां से बात की और रोते हुए बताया कि कुसुम और काजल ने उसे हरियाणा के एक व्यक्ति के घर एक लाख रूपये में बेचा है और मंदिर में अधेड से शादी करा दी। मेरा आधार कार्ड, मोबाइल फोन और पर्स अपने पास रख लिया। युवती ने अपनी मां को बताया कि वह वहां कैसे पहुंची उसे भी नहीं पता है। किसी तरह घर बुला लो, नहीं तो जान दे दूंगी। वहां की महिला के मोबाइल फोन से व्हाट्सएप से मंदिर में हुई शादी की तस्वीर भेजी है। एक तस्वीर में आरोपी महिला कुसु और काजल भी खड़ी है। इसकी जानकारी होने के पश्चात युवती की मां काजल के पास गई और केस दर्ज कराने की बात कही। इसके बाद काजल ने एक सप्ताह के अंदर युवती को वहां से लोन का विश्वास दिलाया लेकिन मोबाइल फोन बंद कर दिया।

Full View

युवती की मां ने थाने में जाकर तहरीर दी। पुलिस युवती की मां की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी का कहना है कि केस दर्ज हो गया है। युवती से बात हो गई है। उसे वहां से लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।



 


Tags:    

Similar News