लखनऊ। एयरपोर्ट पर आकर लैंड हुई फ्लाइट से उतरकर बाहर आ रहे तीन तस्करों के कब्जे से सिगरेट के 97000 पैकेट बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत तकरीबन 17 लाख रुपए होना बताई गई है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर लैंड हुई फ्लाइट से उतरकर बाहर आए तीन तस्कर 97000 सिगरेट की पैकेट के साथ पकड़े गए हैं। तीनों तस्कर बैंकॉक से चलकर लखनऊ आई एयर एशिया की फ्लाइट में सिगरेट के पैकेट लेकर आए थे। जांच के दौरान जैसे ही बैग स्कैनिंग के समय सायरन बजा, वैसे ही चेकिंग के दौरान बैग में सिगरेट भरी हुई दिखाई दी। तस्करों द्वारा बैग की पैकिंग इस प्रकार से की गई थी कि कस्टम अधिकारियों की एयरपोर्ट पर नजर नहीं पड़ सके।
कस्टम अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ एयरपोर्ट हाई सेंसेटिव जोन में आता है, इसलिए यहां पर लगाई गई सभी मशीनें हाई क्वालिटी की है जिसके चलते किसी भी व्यक्ति की कोई चालाकी की मशीनों के सामने नहीं चल सकती है। पकड़ी गई सिगरेट की कीमत भारतीय बाजार में 16 लाख 49000 रुपए होना बताई गई है।