रुड़की। मंगलौर में जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत हो गयी है।
गौरतलब है कि रुड़की के मंगलौर के पठानपुरा निवासी रईस आलम पुत्र बारू जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। रईस की हालत बिगड़ती देख आनन-फानन में परिजनों ने रहीस को गंभीर अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के चिकित्सकों ने रईस की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया मगर रईस ने रास्ते में ही दम तोड दिया। जिस के बाद रईस के शव को रुड़की अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। अस्पताल की डाक्टर डॉ वंदना सिविल हॉस्पिटल रुड़की रईस की मौत की पुष्टि की है।