घर में अकेली देख महिला की गला काटकर हत्या- फैली सनसनी

Update: 2022-08-25 11:31 GMT

रूडकी। किसी काम के सिलसिले में बेटी घर से बाहर गए होने का फायदा उठाते हुए घर के भीतर घुसे हमलावरों ने 80 वर्षीय वृद्धा की गला काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। वृद्धा की हत्या की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर हत्या करके फरार हुए हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

रुड़की थाना क्षेत्र के तांसीपुर गांव निवासी 80 वर्षीय वृद्धा अपनी बेटी के साथ रह रही थी। वृद्धा की बेटी बृहस्पतिवार को किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गई हुई थी। उसी समय मौके का फायदा उठाते हुए हमलावर वृद्धा के घर के भीतर घुस गए और उसे अकेली देख गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इससे पहले कि किसी को हत्या के इस मामले की जानकारी होती उससे पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए। बाहर गई बेटी जब अपना कामधंडा निपटाकर वापस लौटी तो जमीन पर अपनी मां के शव को देखकर उसकी चीख निकल गई। शोर शराबा को सुनकर आसपास के लोग भागदौड करके मौके पर पहुंचे। जहां फर्श पर वृद्धा का लहूलुहान शव पडा हुआ मिला।

ग्रामीणों ने हत्या की इस वारदात के संबंध में पुलिस को जानकारी दी। वृद्धा की हत्या कर दिए जाने की सूचना मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

सीओ मंगलौर पंकज कुमार गैरोला ने बताया है कि हमलावरों के हाथों मौत का निवाला बनी वृद्धा की उम्र 80 वर्ष के लगभग है और वह अपनी बेटी के साथ घर में रह रही थी। अज्ञात लोगों द्वारा गला रेतकर महिला की हत्या की गई है। पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस जल्द ही मामले का अनावरण कर देगी।

Similar News