सड़क पर कार ने दिया धोखा- हुंडई के सीईओ समेत 27 पर FIR

अब आरोप लगाया है कि इसी रोड साइड असिस्टेंट के लिए कंपनी उनसे प्रतिवर्ष रुपए लेती रही।

Update: 2024-10-22 07:51 GMT

कानपुर। यमुना एक्सप्रेसवे पर दौड़ रही कार ने जब रास्ते में आगे चलने से इनकार कर दिया तो गाड़ी की बेवफाई से आहत हुए पीड़ित अधिवक्ता ने अदालत के माध्यम से हुंडई कंपनी के सीईओ समेत 27 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

दरअसल कानपुर स्थित सिविल कोर्ट कंपाउंड देहात कोर्ट परिसर में अधिवक्ता के रूप में काम करने वाले शैलेंद्र कुमार पांडे ने वर्ष 2017 में RNG एक्सपोर्ट इंडिया नामक शोरूम से हुंडई गाड़ी खरीदी थी। अधिवक्ता इस समय से आने जाने में गाड़ी का उपयोग कर रहे थे।

वर्ष 2024 की 19 अगस्त को जब अधिवक्ता का ड्राइवर उनके बच्चों को एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में छोड़ने के लिए जा रहा था तो यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा एवं आगरा के बीच गाड़ी के इंजन में अचानक आवाज होने लगी और वह बंद हो गई।

काफी प्रयासों के बाद जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो एडवोकेट ने ब्रेकडाउन सर्विस से संपर्क कर अपनी गाड़ी को हुंडई के फजलगंज स्थित वर्कशॉप में पहुंचाया, जहां उसकी खराबी ठीक करने में 21000 रुपए का खर्च आया।

एडवोकेट ने अब आरोप लगाया है कि इसी रोड साइड असिस्टेंट के लिए कंपनी उनसे प्रतिवर्ष रुपए लेती रही। वर्कशॉप में बताया गया कि चार नंबर कनेक्टिंग डैमेज हुआ है और उससे जुड़ा खर्च भी अधिवक्ता ने व्हाट्सएप पर साझा किया। अधिवक्ता के मुताबिक थाने पहुंचने पर जब उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो उन्होंने अदालत के आदेश पर धोखाधड़ी और जालसाजी समेत हुंडई कंपनी के सीईओ तथा कानपुर एजेंसी के निदेशक समेत 27 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।Full View

Tags:    

Similar News