यौन उत्पीड़न मामले में फंसे बृजभूषण को 2 दिन की राहत
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को 2 दिन की राहत मिल गई है।
नई दिल्ली। महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को 2 दिन की राहत मिल गई है। राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सांसद की बेल अर्जी को मंजूर करते हुए 2 दिन की अंतरिम जमानत दे दी है। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 जुलाई की तिथि निर्धारित की है।
मंगलवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में फंसे भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अर्जी पर बेल मंजूर कर ली है, जिसके चलते यौन उत्पीड़न के मामले में बृजभूषण को अंतरिम जमानत मिल गई है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद अदालत के बुलावे पर आज कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान बृजभूषण के घर और कोर्ट के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
अंतरिम जमानत को लेकर बृजभूषण शरण सिंह का पक्ष रखते हुए सांसद के वकील ने कहा कि जब चार्जशीट दाखिल करने तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया है तो इसका मतलब है कि उनके खिलाफ ऐसे कोई सबूत या दावे नहीं है। ऐसे में उन्हें अंतरिम जमानत मिल जानी चाहिए।