बिलकिस बानो मामला- 11 में से तीन दोषियों ने SC पहुंचकर मांगा समय

11 दोषियों में से तीन दोषियों ने जेल पहुंचकर सरेंडर करने के लिए और समय दिए जाने की मांग उठाई है।

Update: 2024-01-18 06:57 GMT

नई दिल्ली। बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे 11 में से तीन दोषियों ने याचिका दाखिल करते हुए जेल में सरेंडर करने के लिए और समय दिए जाने की डिमांड उठाई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषियों की इस दलील को फिलहाल स्वीकार कर लिया गया है।

बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए बिल्किस बानो मामले में शामिल 11 दोषियों में से तीन दोषियों ने जेल पहुंचकर सरेंडर करने के लिए और समय दिए जाने की मांग उठाई है।

सरेंडर के लिए समय देने की मांग करने वाले तीनों दोषियों के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी है कि दोषियों के सरेंडर करने के लिए अदालत द्वारा दो हफ्ते का समय दिया गया था। वह 22 जनवरी को खत्म हो रहा है। ऐसे हालातों में दोषियों की याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई की जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने तीनों दोषियों की इस दलील को फिलहाल स्वीकार कर लिया है। 

Tags:    

Similar News