अवधेश राय हत्याकांड- मुख्तार अंसारी दोषी करार- अब सुनाई जाएगी सजा
अदालत की ओर से अब दोपहर बाद माफिया डॉन को सजा सुनाई जाएगी।
वाराणसी। 31 साल पहले अंजाम दिए गए अवधेश राय हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को दोषी करार दे दिया है। अदालत की ओर से अब दोपहर बाद माफिया डॉन को सजा सुनाई जाएगी। सोमवार को वाराणसी की जिला अदालत ने वर्ष 1991 की 3 अगस्त को अंजाम दी गई कांग्रेस नेता अवधेश राय की हत्या के मामले में नामजद किए गए माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया गया है। 31 साल पहले अंजाम दी गई इस घटना में मारुति वैन में सवार होकर आए बदमाशों ने अचानक से अंधाधुंध फायरिंग करते हुए कांग्रेस नेता अवधेश राय की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।
शहर के चेतगंज थाना क्षेत्र के लहुराबीर इलाके में अंजाम दी गई इस हत्या से लोगों के बीच बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई थी। बताया जा रहा है कि जिस समय कांग्रेस नेता अवधेश राय की हत्या की गई थी उस वक्त उन का छोटा भाई अजय राय भी मौके पर मौजूद था। अजय राय ने अपने भाई की हत्या के मामले में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के अलावा पूर्व एमएलए अब्दुल कलाम, राकेश, कमलेश सिंह और भीम सिंह समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में दो आरोपियों की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य का फैसला अभी इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा सुनाया जाना है। उधर विधि विशेषज्ञों का मानना है कि अदालत द्वारा दोषी करार दिए गए मुख्तार अंसारी को दोपहर बाद दो बजे सुनाई जाने वाली सजा में मुख्तार को आजीवन कारावास या फांसी की सजा हो सकती है।