अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली अपनी याचिका

ट्रायल कोर्ट में रिमांड प्रोसिडिंग पर लड़ाई के बाद अरविंद केजरीवाल नई याचिका के साथ अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

Update: 2024-03-22 07:26 GMT

नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई अपनी गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने सुनवाई शुरू होने के कुछ देर बाद ही अपनी अर्जी वापस ले ली है। ट्रायल कोर्ट में रिमांड प्रोसिडिंग पर लड़ाई के बाद अरविंद केजरीवाल नई याचिका के साथ अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति घोटाला मामले में बृहस्पतिवार की देर रात की गई गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने अपनी अर्जी को वापस ले लिया है।

जिस समय सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना एवं जस्टिस बेला एम त्रिवेदी तथा एम एम सुंदरेश की बेंच अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले को लेकर सुनवाई कर रही थी, उसके थोड़ी देर बाद ही अरविंद केजरीवाल द्वारा सुप्रीम कोर्ट से अपनी अर्जी वापस ले ली गई।

प्रवर्तन निदेशालय के हत्थे चढ़े अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत से कहा है कि ट्रायल कोर्ट में रिमांड की कार्यवाही सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के साथ टकरा रही है, इसलिए उन्हें याचिका को वापस लेने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा है कि ट्रायल कोर्ट में हम पहले रिमांड प्रोसिडिंग पर अपनी लड़ाई लड़ेंगे और फिर एक और नई याचिका के साथ अब सुप्रीम कोर्ट आएंगे।

Tags:    

Similar News