SC एसटी आरक्षण पर फैसले से उबाल- 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान
दलित संगठनों की ओर से आगामी 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया गया है।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी एसटी आरक्षण को लेकर दिए गए फैसले से उबाल खाए दलित संगठनों की ओर से आगामी 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया गया है।
देश की सर्वोच्च अदालत की ओर से पिछले सप्ताह एससी एसटी आरक्षण में उप कोटा तय करने को मंजूरी के बाद दलित संगठनों में उबाल आया हुआ है।
अदालत का कहना है कि यदि राज्य सरकारों को लगता है कि एसी और एसटी वर्ग की कोई जाति ज्यादा पिछड़ी हुई है तो उसके लिए सब कोटा निर्धारित किया जा सकता है। इतना ही नहीं सात जजो की संवैधानिक बेंच ने कहा है कि एससी और एससी-एसटी में क्रीमी लेयर की भी पहचान होनी चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर जहां दलित नेता अपने वोट बैंक को सहेज कर रखने के लिए अदालत के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं, वही दलित संगठनों की ओर से आगामी 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया गया है।
ट्विटर पर पिछले दो दिनों से लगातार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में चल रहे ट्रेंड के बीच सोमवार को कई दलित संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को संसद के जरिए सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को रोकना होगा।