एक्शन पर गहमागहमी के बीच दिल्ली NCR में गरजा बुलडोजर- फार्म हाउस....

इस दौरान कई अन्य अवैध निर्माण भी जेसीबी और बुलडोजर की सहायता से तोड़े गए हैं।

Update: 2024-11-14 09:11 GMT

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुलडोजर एक्शन को लेकर दिए गए फैसले के बाद मची गहमागहमी के बीच दिल्ली और एनसीआर में बुलडोजर ने जमकर अपना रौद्र रूप दिखाया है। दर्जनभर फार्म हाउसों की बाउंड्री समेत पक्का मकान जमींदोज हो गया है।

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली और एनसीआर में जारी बुलडोजर एक्शन के अंतर्गत प्रशासन की ओर से 12 फार्म हाउस और उसके आसपास के इलाके में बुलडोजर कार्यवाही को जारी रखा है।

बुलडोजर एक्शन के अंतर्गत नगर परिषद के उड़नदस्ते ने रायसीना से लगती अरावली पहाड़ी पर किए गए अवैध निर्माण पर अपना बुलडोजर चलाया है। परिषद की टीम ने दो जेसीबी की मदद से 12 फार्म हाउस की चाहरदीवारी, स्विमिंग पूल और पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान कई अन्य अवैध निर्माण भी जेसीबी और बुलडोजर की सहायता से तोड़े गए हैं।

धवस्तीकरण की इस कार्यवाही के दौरान भौडसी थाना के थाना प्रभारी संत कुमार की अगवाई में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद था। अवैध निर्माण के गिराने की शुरुआत और वन के फार्म हाउस नंबर 7 से की गई। कार्यवाही को लेकर नगर परिषद के एसडीओ राजपाल खटाना को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था।Full View

Tags:    

Similar News