दरोगा की हत्या करने वाले को मिली आजीवन कारावास की सजा

Update: 2024-07-10 15:52 GMT

आगरा। 3 साल पहले सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आज अदालत ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

गौरतलब है कि आगरा के खंदौली इलाके के शिवनाथ सिंह और उसके भाई विश्वनाथ के बीच आलू के हिस्से को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोप था कि विश्वनाथ अपने हाथ में तमंचा लेकर अपने भाई शिवनाथ के यहां मजदूरी कर रहे लोगों को धमका रहा था। बताया जाता है कि मार्च 2021 को इस झगड़े की सूचना के बाद सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव अपने साथी कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे थे। बताया जाता है कि विश्वनाथ पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने जब उसको पकड़ने की कोशिश की तो विश्वनाथ ने सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार यादव पर गोली चला दी जिसमें सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव की मौत हो गई थी।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी विश्वनाथ को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। बताया जाता है कि इस मामले में चल रही सुनवाई के बीच आज जिला जज विवेक संगल ने मामले में फैसला देते हुए सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार यादव के हत्या आरोपी विश्वनाथ को आजीवन कारावास के साथ-साथ 17 हजार रूपये के जुर्माने की भी सजा सुनाई है।

Similar News