बोली प्रियंका- मैं इंदिरा की पोती हूं डरूंगी नहीं

बोली प्रियंका- मैं इंदिरा की पोती हूं डरूंगी नहीं

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर उत्तरप्रदेश की राजनीति लगातार गर्माती जा रही है। इस बीच लखीमपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने दो टूक कहा है कि सरकार के अफसरों ने किसानों को कुचलकर मार डाला है। मुझे भी बिना वारंट के रोकने की कोशिश की गई है। लेकिन मैं सरकार और अफसरों की इस धींगामस्ती से डरने वाली नहीं हूं। मैं इंदिरा की पोती हूं बिल्कुल भी नहीं डरूंगी।

सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि मैं लखीमपुर में हुई हिंसा के बाद वहां के हालात और किसानों की पीडा को जानने के लिए पैदल ही लखीमपुर के लिए निकली थी। इस दौरान पुलिस ने मेरे साथ हाथापाई की। उस वक्त मेरे साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता भी थे। पुलिस वालों ने मुझे बुरी तरह से हडकाया और मुझे वह मेरे साथियों को तरह तरह की धमकियां दी। उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरी घेराबंदी करने के बाद पुलिस द्वारा मेरा उत्पीड़न किया गया। मुझे जबरिया घसीटकर पुलिस द्वारा गाड़ी के भीतर डाला गया। मुझे कमरे में कैद करके रखा गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री ने लखीमपुर खीरी में किसानों को धमकाया है। किसानों को गाड़ी से कुचल दिया गया है। विपक्ष के साथ सरकार की ओर से अपराधियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि मौजूदा कार्यवाही सरकार का तानाशाही रवैया है। इस सरकार की असलियत को देश और प्रदेश की जनता अच्छी तरह से जान चुकी है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार की सरकार की उत्पीड़नात्मक कार्यवाही से मैं डरने वाली नहीं हूं। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूं। डरूंगी नहीं बल्कि हर हाल में पीड़ित किसानों से मिलने लखीमपुर खीरी जरूर जाऊंगी।

Next Story
epmty
epmty
Top