मेरठ करनाल हाईवे पर कई वाहन आपस में टकराए- भैंसें की मौत

मेरठ करनाल हाईवे पर कई वाहन आपस में टकराए- भैंसें की मौत

मेरठ। करनाल हाईवे पर हुए भीषण हादसे में कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस दौरान बोलेरो की टक्कर से किसान की बुग्गी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि भैंसे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से जख्मी किसान को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मंगलवार को मेरठ- करनाल हाईवे पर स्थित गांव गोटका का रहने वाला किसान सुखबीर सिंह पुत्र बल्लू भैंसा बुग्गी में सवार होकर जंगल स्थित खेत पर जा रहा था। जैसे ही वह गोटका गांव से बाहर निकाल कर हाईवे पर पहुंचा उसी समय तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भर्ती हुई आ रही बोलेरो ने उसकी भैंसा बुग्गी में टक्कर मार दी।

कार की टक्कर लगते ही उछलकर गिरा किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। कार की टक्कर से बग्गी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि भैंसे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा होते ही पीछे आ रहे तकरीबन आधा दर्जन ट्रक आपस में सिलसिलेवार टकराते चले गए, जिससे हाईवे पर क्षतिग्रस्त वाहनों की लाइन लग गई।

इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि किसी गाड़ी वाले को गंभीर चोट नहीं आई है। उधर बोलेरो की टक्कर से जख्मी हुए किसान को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। हादसा होने के बाद मौके पर दोनों साइड में जाम के हालात बन गए। पुलिस ने तकरीबन 1 किलोमीटर पहले गाड़ियां रुकवा कर वाहन चालकों को धीरे चलने को कहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top