व्यापारी से मारपीट करने वाला दरोगा सस्पेंड- घटना की जांच के निर्देश

व्यापारी से मारपीट करने वाला दरोगा सस्पेंड- घटना की जांच के निर्देश

देहरादून। डीजीपी अशोक कुमार ने जनपद नैनीताल के अंतर्गत रामनगर पुलिस द्वारा थाने में एक कारोबारी के साथ की गई बदसलूकी और उसके साथ मारपीट के मामले में सख्त रुख अख्तियार करते हुए थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए दरोगा के खिलाफ पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए हैं।

शुक्रवार को राज्य के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जनपद नैनीताल के रामनगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर नीरज चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सस्पेंड किए गए दरोगा पर रामनगर पुलिस थाने में एक कारोबारी के साथ बदसलूकी करते हुए उससे मारपीट किए जाने का आरोप लगा है। पुलिस मुख्यालय पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए डीजीपी ने इस समूचे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। एसएसपी को कहा गया है कि इस मामले की तुरंत निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि आगे की कार्यवाही को सुनिश्चित किया जा सके। दरअसल डीजीपी अशोक कुमार को व्हाट्सएप के माध्यम से रामनगर के एक कारोबारी के साथ थाने में तैनात दरोगा द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। प्रथम दृष्टया कराई गई जांच में जब लगाए गए आरोप सही पाए गए तो रामनगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक नीरज चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top